वॉशिंगटन
एक अमेरिकी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सीरियाई कुर्द फौज पर तुर्की के हमले ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा खींची गई लाल रेखा का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका युद्धविराम के लिए मध्यस्थता करना चाहता है।
ट्रंप ने सप्ताह में मिलीजुली प्रतिक्रिया रही। पहले उन्होंने कहा कि वह तुर्की के हमले को समझ पा रहे हैं। बाद में हमले की आलोचना की और फिर चेतावनी दी कि अगर सैन्य कार्रवाई 'मानवीय' नहीं हुई तो प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
यह पूछे जाने पर कि किन परिस्थितियों में अमेरिका तुर्की पर प्रतिबंध लगा सकता है, अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यदि तुर्क फौज 'नस्ली सफाया...असैन्य आबादी पर लक्षित बेरोकटोक तोप से हमले, हवाई हमले या और कोई हमले करती है तो उसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।'
अधिकारी ने कहा कि बुधवार को शुरू किया गया सैन्य अभियान बड़े पैमाने का नहीं था और तुर्क फौज अभी तक बड़ी संख्या में सीमा के भीतर नहीं घुसी है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हम इतनी चेतावनी जारी कर रहे हैं।